खाई में गिरा वाहन, दो की मौत

जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। गत देर रात को घोलतीर से रतूड़ा की ओर जा रहा एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गईजबकी एक घायल हो गया।  एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने खाई में उतर कर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जबकी  वाहन को काटकर  उसमे फंसे शवों को बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार बुधवार देर रात को  घोलतीर से रतूड़ा जा रहा टाटा सूमो UK07TB 2547  रतूड़ा फायर सर्विस स्टेशन के पास अनियंत्रित होकर पुलिया को तोड़ते हुए गहरी खाई में जा गिरा।  सूचना पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम व स्थानीय लोगों ने  वाहन सवार बुरी तरह घायल युवक को  निकाल कर अस्पताल भिजवाया। SDRF टीम ने कड़ी मशक्कत से वाहन को कटर के सहायता से कई हिस्सों में काटा और क्रेन के मदद से वाहन में फंसे दोनों शवों को बाहर निकाला।  हादसे में अंकित(26) पुत्र  रघु लाल,
वासुदेव(25) पुत्र शोभाराम ग्राम रतूड़ा की मौत हो गई। जबकी राहुल, पुत्र स्व विजय लाल घायल हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *