कलाकारों की प्रस्तुतियों ने बांधा समा
जनमंच टुडे देहरादून। गणतन्त्र दिवस पर विभिन्न सांस्कृतिक दलों ने छोलिया, गढ़वाली, भांगडा, कौथिक, बसन्त, हारूल, नृत्य की प्रस्तुतियों ने समां बांधा । वही उद्यान विभाग की झांकी को प्रथम स्थान मिला, जबकी पर्यटन विभाग की झांकी को द्वितीय शिक्षा विभाग की झांकी को तृतीय स्थान मिला। गणतन्त्र दिवस पर द्वितीय गढ़वाल राइफल्स, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, उत्तराखण्ड पुलिस, आई.आर.बी द्वितीय, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस, उत्तराखण्ड विशेष पुलिस (महिला), होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी ब्वॉइज, एनसीसी गर्ल्स ने परेड में हिस्सा लिया। परेड में प्रथम स्थान पर द्वितीय प्लाटून केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, द्वितीय स्थान पर प्रथम दस्ता गढ़वाल राइफल्स और तृतीय स्थान पर 5वीं प्लाटून उत्तराखंड महिला दल रहीं।