बिजली उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान किया
जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर विद्युत विभाग द्वारा पूरे प्रदेश मे विद्युत समस्या समाधान शिविर आपके द्वार कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है। इन शिविरों में बिजली के बिल, संयोजन, ट्रांसफार्मर आदि से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। विद्युत विभाग द्वारा अब तक 278 कैम्पों का आयोजन किया जा चुका है, जिसमें बड़ी संख्या में विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया है। आम जनता द्वारा राज्य सरकार की इस पहल की सराहना की जा रही है।