10वीं पास युवाओं के लिए खुली भर्ती
जनमंच टुडे। डेस्क। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए गृह मंत्रालय के तहत इंटेलिजेंस ब्यूरो (आईबी) सुनहरा मौका लेकर आया है। आईबी 1675 पदों पर युवाओं की भर्ती करने जा रहा है। अगर आप मैट्रिक उत्तीर्ण हैं तो जल्द सिक्योरिटी असिस्टेंट/कार्यकारी (SA/EXE) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/GEN) रिक्तियों के लिए आवेदन कर भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया आज यानि 28 जनवरी से शुरू हो गई है और 17 फरवरी तक चलेगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो के साथ काम करने के इच्छुक योग्य उम्मीदवार mha.gov.in या ncs.gov.in पर जाकर आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। भर्ती में इंटेलिजेंस वर्क में फील्ड एक्सपीरिएंस रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। इंटेलिजेंस ब्यूरो भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन टियर फर्स्ट ऑब्जेक्टिव एग्जाम, टियर सेकंड डिस्क्रिप्टिव एग्जाम, लोकल लैंग्वेज टेस्ट, इंटरव्यू, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जाम के आधार पर किया जाएगा। सुरक्षा सहायक/कार्यकारी (SA/EXE) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ/जनरल (MTS/GEN) के पदों पर आवेदन करने वाले आवेदक को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। MTS पद के लिए आवेदक की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। जबकी सुरक्षा सहायक पदों के लिए आवेदक की आयु 27 रखी गई है। ओबीसी उम्मीदवारों के लिए 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 50 रुपये आवेदन शुल्क और 4 सौ 50 रुपये भर्ती प्रक्रिया शुल्क देना होगा।