रोहित के नाम नया र्कीतिमान
नई दिल्ली। भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने हैमिल्टन के सेडेन पार्क मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के तीसरे मैच में तूफानी बल्लेबाजी की। रोहित शर्मा ने महज 23 गेंदों पर 5 चौके और 3 छक्के लगाकर अपना 20वां टी20 इंटरनेशनल अर्धशतक पूरा किया। अर्धशतक तक रोहित शर्मा का स्ट्राइकरेट 217.39 का रहा। पिछले दो मैचों में सस्ते में आउट हुए रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों को धज्जियां उड़ा दीं। हैमिश बेनेट के एक ओवर की 5 गेंदों पर 26 रन बनाए। रोहित 40 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए।
इसके साथ ही रोहित शर्मा ने बतौर सलामी बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में 10 हजार रन पूरे कर लिए हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज बतौर ओपनर 10 हजार रन बनाने के मामले में रोहित शर्मा दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।