फ्री मेगा मेडिकल शिविर में लोगों ने कराई स्वास्थ्य की जांच

जनमंच टुडे।डेस्क। उत्तरांचल बंधु मंडल न्यू पनवेल ने फ्री मेगा मेडिकल कैंप” का आयोजन किया। इस दौरान 81 से अधिक लोगों ने  शिविर में पहुँचकर अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच की गई।

हेल्थ प्लस लैब की ओर से कुसुमलता यादव ने डायबिटीज की जांच में सहयोग दिया । आंखों की जांच नायर सुपर मल्टीस्पेशलिटी आई हॉस्पिटल  के डॉक्टरों ने सहयोग दिया। दांतों की जांच सुजाय डेंटल क्लिनिक, Dr सुदर्शना राजपूत ने की।

रक्त चाप की जांच सुरेश यादव, बीएमडी  नागेन्द्र यादव, अपोलो हॉस्पिटल, बीएमआई  प्रेमचंद  फैट एनालाइजर ने की। वही  वजन जांच में अनुपमा तिवारी  ने सहयोग दिया। स्वास्थ्य शिविर में लायनेस क्लब ऑफ पनवेल प्राइड की “अध्यक्ष सौ रीनाक्षी ने सहयोग दिया। इस दौरान यूबीएम न्यू पनवेल ने रोटरी ब्लड सेंटर, पनवेल के सहयोग से ” रक्तदान शिविर” का भी आयोजन किया गया, जिसमें टोटल 10 यूनिट रक्त, रक्त बैंक में जमा किया गया।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ UBM पनवेल की उपाध्यक्ष  प्रेमलता गैरोला, शकुंतला कांडपाल और आरती ओझा के सहयोग से किया गया। इस दौरान चंपा रावत ने कहा की हर वर्ष UBM  ऐसे शिविरों का आयोजन करता है, ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

इस दौरान मालती बिष्ट, सुषमा नेगी, हेमा मिश्रा, पूनम ओझा, सुशील जोशी, हरिश्चंद्र पांडे, प्रताप सिंह मनराल, संजीव सजवान, भुवन बरना, मनोज खंतवाल, पारेश्वर सेमवाल, उमेशचंद्र डिमरी, अरविंद पंवार, राकेश कांडपाल, अभिषेक रावत, हरेंद्र रावत, हंसराज ओझा, ईश्वर सिंह, जगदीश गैरोला, सुधीर बिष्ट, ललित मेहता, त्रिलोचन लेखक, रमेश गोदियाल, विरेंद्र सेमवाल, ध्यान सिंह पानू , पीएस गोसाईं, पंडित मोहन जोशी, रीनाक्षी , भूपेंद्र चंद, हरीश रावत समेत कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *