गुलदार के हमले में मासूम की मौत
जनमंच टुडे।पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में घर के आंगन में खेल रहे मासूम की गुलदार के हमले में मौत हो गई। जानकारी के अनुसार पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट के कोठेरा गांव में अंशु (2) आज शाम करीब चार बजे आंगन में खेल रहा था। इसी दौरान घात लगाए गुलदार उसको उठाकर जंगल की ओर ले गया। शोर शराबा होने पर गांव वाले गुलदार के पीछे दौड़ पड़े। इस दौरान मासूम घर से कुछ दूरी पर मिला। ग्रामीण उसे वाहन से तुरंत सीएचसी गंगोलीहाट ले गए जहां डॉक्टर ने जांच के बाद बच्चे को मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची गुलदार को को पकड़ने के लिए वन विभाग मंगलवार को पिंजरा लगाएगा जाएगा।