उज्ज्वला योजना में अब तक 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए
जनमंच टुडे।बागेश्वर। केंद्र सरकार ने महिलाओं को सशक्त बनाने और ग्रामीण व वंचित परिवारों को एलपीजी गैस सिलेंडर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 1 मई 2016 को प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना शुरू की थी। योजना के तहत अब तक केंद्र सरकार ने 9 करोड़ 60 लाख कनेक्शन दिए हैं। इस योजना के तहत लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ ही सिलेंडर की पहली रीफिलिंग भी मुफ्त में की जाती है। इसके अलावा सरकार इस योजना के तहत गैस चूल्हा भी निःशुल्क देती है। प्रदेश में भी हजारों लोग योजना से लाभान्वित हो रहे हैं। इसी क्रम में बागेश्वर जिले में भी पात्र लोग इस योजना का लाभ ले रहे हैं। जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने अधिकारियों को योजना के तहत पात्र लोगों को निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार बर्मन ने बताया कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का विस्तार करते हुए जिले के गरीब पात्र परिवारों को लक्ष्य के अनुरूप निःशुल्क गैस कनेक्शन उपलब्ध कराये जाने की योजना गतिमान है। उन्हांेने कहा कि पात्र व्यक्ति 9 नवंबर से पहले आवश्यक दस्तावेज जमा कर प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का लाभ ले सकते हैं।