एम्बुलेंस में मिला16 कट्टे गांजा

जनमंच टुडे। अल्मोड़ा। जिले की भतरौंजखान थाना पुलिस ने एक एंबुलेंस की चेकिंग के दौरान उसमे मरीज के बजाए 218 किलो गांजा मिला। मामले में पुलिस ने  एनजीओ के माध्यम से पौड़ी में संचालित  एंबुलेंस के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसका सहायक  मौका देखकर फरार हो गया।  जानकारी के अनुसार शाम के समय हूटर बजाते हुए एक एम्बुलेंस तेज  रफ्तार से केवलस पहुंची। पुलिस ने  ने उसे रोका व पूछताछ की।  ड्राइवर और उसके सहायक पर शक होने पर पूछताछ की।  एंबुलेंस में कोई मरीज और तीमादार न देखकर शक और गहराया। पूछताछ पर चालक ने मरीज लेकर रामनगर जाने की बात कही। गाड़ी की तलाशी लेने की बात कहते ही ड्राइवर का सहायक एंबुलेंस में मरीज की जगह 16 कट्टों में 218 किलो गांजा भरा हुआ था। पूछताछ में चालक ने नाम रोशन लाल पुत्र चमन लाल (38) जबकि फरार व्यक्ति का धर्मेन्द्र पुत्र राजेन्द्र निवासी ग्राम स्युन्सी थाना थलीसैंण जिला पौड़ी गढ़वाल बताया। आरोपी ने बताया कि यह एंबुलेंस ब्लॉक बीरोंखाल पौड़ी के लिए एनजीओ के माध्यम से अधिकृत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *