रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों की डकैती

जनमंच टुडे।देहरादून। देहरादून के राजपुर रोड स्थित रिलायंस के ज्वेलरी शोरूम में हथियार बन्द बदमाश दिनदहाड़े करोड़ों के जेवरात लूट कर फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर टीम गठित कर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। बृहस्पतिवार को देहरादून पुलिस राज्य स्थापना और राष्ट्रपति की सुरक्षा को लेकर चौकस थी। पूरा शहर राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हाई अलर्ट पर था। चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा था इसके बावजूद बदमाशों ने हाई सिक्योरिटी को धत्ता बताकर सबसे व्यस्त सड़क पर  डकैती की घटना को अंजाम दिया और लगभग 15 से 20 करोड़ के आभूषण लूटकर आराम से  फरार हो गए। यह लूट उत्तराखंड की अब तक की सबसे बड़ी लूट बताई जा रही है  देहरादून के सबसे व्यस्त राजपुर रोड  व पुलिस मुख्यालय, धारा पुलिस चौकी और सचिवालय के चंद मीटर की दूरी पर स्थित रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में  बृहस्पतिवार सुबह करीब 10 बज कर 20 मिंट पर कर्मचारी  शोरूम में काउंटर पर जेवरात सजाने में लगे हुए थे। इसी दौरान लगभग 10 बजकर 25 पर चार युवक  ग्राहक बनकर शोरूम में आए। चारों ने मास्क पहन रखा था। इनमें से एक युवक शो रूम के बाहर ही रुक गया । इसी दौरान उनमें से दो युवकों ने हथियार निकाल लिया और कर्मचारियों की ओर तान दिया।  इसके बाद  बदमाशों ने पुरुष कर्मचारियों के हाथ बांध दिए  और जेवरात समेट कर  बैग में भरना शुरू कर दिया। करीब 25 मिनट तक लूटपाट करने के बाद चारों बदमाश भीड़ भाड़ वाले  बाजार से आराम से दो बाइक पर सवार होकर भाग निकले।  सूचना पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। फोरेंसिक विशेषज्ञों ने शोरूम से फिंगर प्रिंट्स आदि जुटाए और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में चार टीमों को गठन किया गया हैऔर जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *