गंगा की स्वच्छता और निर्मलता को बनाएं रखें
जनमंच टुडे। हरिद्वार। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हरिद्वार की विश्वप्रसिद्ध हर की पौड़ी पर पहुंचकर गंगा की साफ सफाई की और स्नान करने आ रहे श्रद्धालुओं से गंगा को मैली ना करने की अपील की और साथ ही साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने का संदेश भी दिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के आलाधिकारियों सहित कर्मचारी ने भी भारी संख्या में मौजूद रह कर मां गंगा की सफाई की और गंगा में पड़े पुराने वस्त्रों और कूड़ा करकट को साफ किया। दरअसल दशहरे से दीपावली तक उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग हरिद्वार में भीमगोडा बैराज से निकलने वाली उत्तरीखंड गंग नहर को बंद कर देता है। उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग का कहना है कि मानसून सीजन के तुरंत बाद होने वाली इस वार्षिक गंगनहर बंदी के दौरान नहर की मरम्मत की जाती है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने हर की पौड़ी पर गंगा में सफाई का अभियान चलाया हो। अधिकारियों के अनुसार दीपावली राज से एक बार फिर उत्तरी खंड गंग नहर में भीमगोडा बैराज से जल छोड़ दिया जाएगा।