हादसे में तीन युवकों की मौत
जनमंच टुडे। रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में ट्रक, कार और बाइक की भिड़ंत में तीन लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 में सड़क का काम चलने के चलते यातायात वन वे किया गया है। जिसके चलते गदरपुर के सरदार नगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 74 में ट्रक और कार की आमने-सामने की भिड़ंत तो हो गई। जिसमें दो युवकों की मौत हो गई। जबकि एक घायल हो गया। इस दौरान पीछे से आ रही बाइक भी कार से टकराई, जिसमें बाइक सवार की मौत हो गई। व एक युवक घायल हो गया। बाइक सवार दोनों सगे भाई थे और दोनों ही हरिद्वार सिडकुल की फैक्ट्री में काम करते हैं और दीवाली पर हरिद्वार से अपने घर पीलीभीत लौट रहे थे।