इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर मंथन

जनमंच टुडे। चमोली। जनपद चमोली में पर्यटन, उद्योग, स्वास्थ्य, शिक्षा और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश के लिए इस नवंबर माह के आखिर में जनपद स्तरीय निवेशक मिनी कॉन्क्लेव का आयोजन किया जाएगा। मिनी कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने सभी संबधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें समिट के आयोजन की विस्तृत रूपरेखा तैयार की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि इन्वेस्टर्स समिट की सभी तैयारियां समय पर सुनिश्चित की जाए। समिट के उपयुक्त स्थल का चयन करते हुए मुख्य अतिथियों एवं निवेशकों को शीघ्र निमंत्रण पत्र भेजे जाए। प्रमुख स्थानों पर होर्डिंग, बैनर्स के माध्यम से इन्वेस्टर्स समिट का व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए। आयोजन स्थल पर समिट के दौरान स्थानीय उत्पादों के आकर्षक स्टॉल लगाए जाए। समिट में प्रतिभाग करने वाले निवेशकों के लिए जलपान, भोजन इत्यादि की समुचित व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। इस दौरान समिट के आयोजन हेतु विभिन्न व्यवस्थाओं को लेकर संबधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ एलएन मिश्र, सीटीओ मामूर जहॉ, परियोजना निदेशक आंनद सिंह, जिला उद्योग केन्द्र के महा प्रबंधक चंचल सिंह बोहरा सहित व्यवस्थाओं से जुड़़े समस्त रेखीय विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *