पुत्र ने की मां की बेरहमी से हत्या
जनमंच टुडे। देहरादून।
माता कभी कुमाता नहीं हो सकती, जबकी पुत्र कुपुत्र हो सकता है। ऐसा ही चौकाने वाला वाक्य देहरादून में घटित हुआ। यहां एक बेटे ने अपनी मां की बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद उसने हाथों की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुँचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जानकारी के अनुसार मलखान सिंह up पुलिस में हैं। वह वर्तमान में मुरादाबाद में डीएसपी के पद पर तैनात है। उनका परिवार देहरादून के डालनवाला के बलबीर रोड स्थित जज कॉलोनी स्थित भागीरथी एनक्लेव में रहता है। मां के साथ उनका पुत्र आदित्य भी रहता है और उसका दिमागी इलाज चल रहा हैऔर वह मानसिक रूप से बीमार है। शनिवार को मलखान सिंह ने अपनी पत्नी बबीता (55) को कई बार फोन किया, लेकिन कोई उत्तर नहीं मिला।इसके बाद उन्होंने पड़ोसियों को फोन किया। पड़ोसियों ने उन्हें बताया कि घर में कोई चहल पहल नहीं है, जिसके बाद मलखान सिंह तुरंत देहरादून के लिए निकल पड़े। जब वह घर पहुँचे तो उनके बेटे ने दरवाजा खोला और उनकी पत्नी का दूसरे कमरे में खून से लतपथ शव पड़ा था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी । सूचना पर एसएसपी अजय सिंह समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर मामले की जानकारी जुटाई। पुलिस के अनुसार डिप्टी एसपी के बेटे ने घर में रखे सब्बल से हमला कर अपनी मां की हत्या की। इसके बाद अपने हाथ की नस काट कर खुद भी जान देने का प्रयास किया। शुरुआती छानबीन में पता चला कि युवक की दिमागी हालत ठीक नहीं है और उसका दिमागी इलाज चल रहा है। पुलिस के अनुसार वह मानसिक रूप से बीमार है।