बेलगाम वाहन ने सड़क किनारे खड़े तीन लोगों को मारी टक्कर, 1 की मौत
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। सोमवार रात मुख्यालय में एक शादी समारोह से लौट रहे तीन लोगों को एक मैक्स ने टक्कर मार दी, जिससे से एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। जानकारी के अनुसार सोमवार रात गुलाबराय में शादी समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे। वह सड़क किनारे खड़े थे। इसी बीच एक बेलगाम मैक्स ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में रुद्रप्रयाग निवासी आराध्या(11) और कार्तिक(12) गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों ने दोनों को जिला अस्पताल भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने आराध्या की चिंता जनक हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया । जहां आज सुबह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं कार्तिक का उपचार जिला चिकित्सालय में चल रहा है। घटना के बाद वाहन चालक मस्तान सिंह बिष्ट निवासी च्वींथ फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने आज सुबह उसे गिरफ्तार कर लिया है।