बागेश्वर में शुरू हुई ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’
जनमंच टुडे। बागेश्वर। बागेश्वर जिले में केंद्र सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार और लोगों को योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से आज से विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया गया। ये संकल्प रथ जिले के गरुड़, कपकोट, बागेश्वर के नगर निकायों के साथ ही 402 ग्राम सभाओं में भ्रमण कर योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करेंगे। केंद्र सरकार की प्रमुख लाभार्थीपरक योजनाओं के संतृप्तीकरण के लिए लक्षित लाभार्थियों तक समयबद्ध रूप से पहुंचाने को विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ किया जा रहा है। इस मौके पर विधायक सुरेश गड़िया ने कहा कि सरकार की प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं से पात्रों, वंचितों को लाभान्वित करने तथा उनको कल्याणकारी योजनाओं से जागरूक करने के उद्देश्य से शुरू की गई विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से प्रत्येक व्यक्ति तक योजनाओं की संतृप्ति का लक्ष्य रखा गया है। इस यात्रा का उद्देश्य सर्वप्रथम उन वंचित लोगों को लाभान्वित किये जाने के लिए है जो सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने से वंचित रह गए हैं। मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी ने बताया कि बागेश्वर जिले में 10 प्रचार वाहन नगर निकायों के साथ ही 402 ग्राम सभाओं मे भ्रमण कर योजनाओं का वृहत प्रचार प्रसार करेंगे। आज दो वाहनों को भेजा गया है जल्द ही 8 और वाहनों को भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा में भारत सरकार के प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं के संतृत्तिकरण हेतु लक्षित लाभार्थियों से गांव-गांव जाकर पहुंच बनाकर जागरूक करते हुए योजनाओं की जानकारी देंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम सभाओं में रोस्टर के अनुसार शिविर लगाकर योजनाओं की जानकारी दी जाएगी साथ ही लाभार्थियों को चिन्हित करते हुए योजनाओं का लाभ मौके पर दिया जाएगा। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव, दायित्व धारी शिव सिंह बिष्ट, विधायक पार्वती दास, सुरेश गडिया, केंद्रीय नोडल अधिकारी गरिमा श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी आदि मौजूद थे।