बाघ के हमले में श्रमिक की मौत
जनमंच टुडे। रामनगर। कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढिकाला रेंज के ढिकाला वन परिसर की सोलर फेंसिंग सफाई कार्य में लगे एक श्रमिक पर बाघ ने हमला कर दिया। घटना में श्रमिक की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार आज कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व के ढिकाला रेंज के ढिकाला वन परिसर की सोलर फेंसिंग सफाई कार्य चल रहा था। पांच मजदूर झाड़ियों को काट रहे थे। इसी दौरान झाड़ियों में बैठे बाघ ने मजदूरों पर हमला कर दिया। बाघ ने दैनिक श्रमिक राम बहादुर(57) पुत्र,खड़क सिंह को बाघ ने दबोच लिया। अन्य लोगों ने शोर मचाया और कर्मचारियों ने कई राउंड फायर किया।लेकिन बाघ ने उसे नहीं छोड़ा। कड़ी मसख्त करने के बाद बाघ मजदूर को छोड़ कर जंगल की ओर चला गया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए रामनगर भेजा । घटना की सूचना मिलने के बाद
निदेशक कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व डॉ धीरज पाण्डेय , प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव /मुख्य वन्य जीव प्रतिपालक, उत्तराखंड डॉ समीर सिन्हा को दी गई। दूरभाष पर ही चिन्हित बाघ को पकड़ने की अनुमति ली। बाघ को ट्रेनकुलाइज़ कर पकड़ने के लिए सघन अभियान चलाया गया। टीम ने नर बाघ को लगभग 2 बजकर 30 मिनट पर ट्रेनकुलाइज़ कर पकड़ लिया गया। नर बाघ की उम्र लगभग 2 वर्ष है व पूर्ण रूप से स्वस्थ है।