खाई में गिरी कार, पांच की मौत
जनमंच टुडे। नैनीताल। नैनीताल के कोटाबाग विकास खंड के अंतर्गत दूरस्थ क्षेत्र में एक कार करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार 5 लोगों की मौत हो गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ एवं अन्य बचाव दलों ने मृतकों के शवों को कोटाबाग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। हादसा पर्यटन स्थल पंगोट से कालाढुंगी को जाने वाले कच्चे मोटर मार्ग से कट रहे देवीपुरा-सौड मोटर मार्ग पर बाघनी पुल के पास हुई । स्थानीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना जमरानी खंड द्वारा बनाई गई इस सड़क पर काफी दिनों से मलबा पड़ा था, विभागीय अधिकारी को कई बार इसकी शिकायत की गई थी, लेकिन फिर भी सड़क मार्ग से मलबा नहीं हटाया गया। इसके कारण यह दुर्घटना हुई है। मृतकों की पहचान विजती फार्म बिलासपुर जिला रामपुर निवासी 27 वर्षीय रवि प्रताप सिंह पुत्र बलवीर सिंह वीरा, सुखमीत सिंह पुत्र इकबाल सिंह, जगरूप सिंह पुत्र अमरीक सिंह, 26 वर्षीय गुरुसेवक सिंह पुत्र मलकीत सिंह निवासी बारादरी बिलासपुर तथा 23 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र जीव सिंह निवासी सिकौरा बिलासपुर के रूप में हुई