दो सगी बहनों की हत्या
उधमसिंहनगर। टोने टोटकों के चक्कर में दो सगी बहनों की उनके ही घर में हत्या किये जाने का मामला प्रकाश में आया है।। सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार काशीपुर के लक्ष्मीपुर पटृी की खालिक कालोनी में शनिवार सुबह अली हसन के घर में उसकी दो पुत्रियां मृत अवस्था में मिली। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी।पूछताछ के दौरान जानकारी सामने आयी कि अली हसन की चार पुत्रियां व तीन पुत्र हैं। मृतका हरमीन (19) व यासीन (11) अजीबोगरीब हरकतें करती थीं और अचानक चिल्लाने लगती थीं। शवों के पास कटा हुआ मुर्गा, कुछ पैसे व खून के निशान भी मिले हैं। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है। प्रथम दृष्टया पुलिस इन दो सगी बहनों की हत्या के पीछे तंत्र मंत्र को कारण मानकर चल रही है। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।