पुलिया से टकराई कार,पिता,पुत्र समेत 3 की मौत
जनमंच टुडे। हरिद्वार। हरिद्वार से गंगा स्नान कर घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार राजमार्ग पर अनियंत्रित होकर पुलिया से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार गाजियाबाद उप्र का एक परिवार कार्तिक पूर्णिमा पर गंगा स्नान को हरिद्वार आया हुआ था। आज गंगा स्नान कर वह घर लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार क्रिस्टल वर्ल्ड के सामने नाले की पुलिया से टकरा गई। राहगीरों ने पुलिस कोमामले की सूचना दी। पुलिस ने कार सवारों को रुड़की सिविल अस्पताल पहुंचाया।जहां डॉक्टरों ने डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों में पिता, पुत्र भी शामिल हैं। हादसे में जान गंवाने वालों की शिनाख्त राजन झा(25) पुत्र मिथिलेश झा निवासी संदीप एनक्लेव अकबर पुर बहरमपुर गाजियाबाद, मिथिलेश झा(56) पुत्र स्व जगदीश झा,आशीष(22) पुत्र विनोद झा के रूप में हुई ।