बाइक खाई में गिरी, पिता-पुत्र की मौत
जनमंच टुडे। देहरादून। रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर एक बाइक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में दुकान का सामान खरीदने देहरादून आ रहे पिता पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों और पुलिस की टीम ने खाई में उतरकर शवों को बामुश्किल बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार जौनपुर ब्लॉक के मरोड़ा गांव निवासी गोविंद सिंह नेगी(40) का गांव में ही परचून की दुकान है। आज वह अपने 17 वर्षीय बेटे सुमित के साथ दुकान का सामान लेने बाइक से देहरादून आ रहे थे। इसी दौरान जैसे ही वह रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर दुबड़ गांव के समीप पहुंचे उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।जंगल मे घास लेने गई महिलाओं ने जैसे हादसा की जानकारी लगी उन्होंने ग्रामीणों ने मामले की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी गई। जानकारी मिलने के बाद सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस और एसडीआरएफ ने ग्रामीणों के सहयोग से शवों को खाई से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया।