अभिनव कुमार होंगे नए पुलिस महानिदेशक
जनमंच टुडे। देहरादून। आईपीएस अभिनव कुमार पुलिस के नए मुख्य होंगे।वह अशोक कुमार की जगह लेंगे। अशोक कुमार 30 नवम्बर को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। 53 वर्षीय 1996 बैच के आईपीएस अधिकारी अभिनव कुमार एक दिसम्बर को डीजीपी की कुर्सी सम्भालेंगे, साथ ही वहखुफिया विभाग के चीफ भी बने रहेंगे। अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इससे पूर्व अपना प्रमुख विशेष सचिव भी नियुक्त किया था, साथ ही सूचना एवं युवा कल्याण जैसे अहम विभागों को मुखिया बनाया, किन्हीं वजहों से उनसे सूचना विभाग वापस ले लिया गया पर युवा एवं खेल विभाग अभिनव के पास ही रहा। बाद में ये विभाग भी उनके पास से हटाए गए पर वे सीएम के विशेष प्रमुख सचिव बने रहे।साथ ही अभिनव कुमार को अभिसूचना का भी प्रभार दे दिया गया। अभिनव कुमार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बेहद करीबी अफसर समझे जाते हैं । अभिनव कुमार अपनी स्टेट फॉरवार्ड विचारधारा के लिए भी विख्यात हैं।