सफक हादसे में दो युवकों की मौत
जनमंच टुडे। देहरादून। चौकी आशारोड़ी से लगभग तीन सौ मीटर आगे डाट काली मंदिर की तरफ एक डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस फरार हुए ट्रक चालक की तलाश कर रही है। क्लेमेंटाउन पुलिस के अनुसार चौकी आशारोड़ी से लगभग तीन सौ मीटर आगे डाट काली मंदिर की तरफ एक डंपर ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार दोनों मजदूरी का काम करते थे। दोनों अपने काम के सिलसिले में हरिद्वार से देहरादून आ रहे थे। दुर्घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर फरार हो गया जिसकी तलाश की जा रही है। मृतकों की शिनाख्त कोसेन (26) पुत्र मुंतजिर निवासी नया मस्जिद सिरचंदी थाना भगवानपुर हरिद्वार और सारिक (28) पुत्र फैयाज निवासी नई मस्जिद सरचंदी हरिद्वार के रूप में हुई है।