कला उत्सव 2023 का आयोजन

जनमंच टुडे। पौड़ी। राजकीय आदर्श इंटर कॉलेज पौड़ी में समग्र शिक्षा पौड़ी गढ़वाल द्वारा कला उत्सव 2023 का आयोजन किया गया। अपर निदेशक गढ़वाल बेसिक श्री बी एस रावत, खण्ड शिक्षा अधिकारी पौड़ी श्री मास्टर आदर्श, प्रधानाचार्य श्री वेद प्रकाश डोभाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । जीजीआईसी पौड़ी की बालिकाओं द्वारा मांगल गीत और स्वागत गीत की प्रस्तुति दी गई एवं कल्जीखाल से आए बालकलाकार दीपांशु और शुभम ने ढोल दमाऊ की नाद से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य शिक्षा अधिकारी श्री दिनेश चंद्र गौड़,प्रभारी जिला मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक श्री सावेद आलम जी की गरिमामई उपस्तिथि भी आयोजन में रही। आयोजन में दस विधाओं में संगीत (गायन) — शास्त्रीय संगीत एवम पारंपरिक लोक संगीत, संगीत (वादन) — अवनद्ध वाद्य एवम स्वर वाद्य, नृत्य — शास्त्रीय नृत्य एवम लोक नृत्य , दृश्य कला (द्वि-आयामी) एवम (त्रि-आयामी), स्थानीय खिलौने एवं खेल और नाटक (एकल अभिनय) पौड़ी जिले से लगभग 105 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *