डीएम ने प्रशासक का कार्यभार संभाला

जनमंच टुडे। बागेश्वर। बागेश्वर नगर पालिका बोर्ड का कार्यकाल खत्म होने के उपरांत आज जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने प्रशासक के तौर पर नगर पालिका का जिम्मा संभाला। शुक्रवार को नगर निकायों का कार्यकाल खत्म होने के फलस्वरूप शनिवार से निकाय जिलाधिकारी के हवाले हो गए। कार्यभार ग्रहण करने के बाद जिलाधिकारी ने कहा कि उत्तरायणी मेला भव्य तरीके से मनाने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। शासन से आदेश के तहत जिलाधिकारी ने नगर पालिका में प्रशासक का अतिरिक्त कार्यभार संभालते हुए कहा कि प्रशासक तैनात होने के बाद भी निकायों की सभी व्यवस्थाएं पूर्व की भांति चलती रहेगी। उन्होंने बताया कि जो भी निर्णय होंगे वे प्रशासन के स्तर से किए जाएंगे। स्वच्छता से लेकर तमाम योजनाएं जारी रहेंगी। उन्होने कहा कि वे नगर अंतर्गत अस्थायी अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की जाएगी साथ ही नगर में गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। कहा कि नगर पालिका की आय बढ़ाने के प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने पालिका के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्य एवं लंबित प्रस्तावों के साथ ही पालिका की आय-व्यय संबंधित जानकारी ली। वहीं नगर पंचायत कपकोट में उपजिलाधिकारी अनुराग आर्या को प्रशासक के तौर पर तैनात किया गया है। जिस संबंध में आदेश दे दिए गए है। जिलाधिकारी ने पालिका स्टॉफ के साथ परिचात्मक बैठक लेते हुए सभी से नगर के विकास में सहयोग की अपेक्षा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *