रिहायशी क्षेत्र में पहुंचा हाथी, लोगों की सांसे थमी
जनमंच टुडे। हरिद्वार। धर्मनगरी में इन दिनों लगातार रिहायशी इलाकों में वन्यजीवों का आवागमन हो रहा है। विगत देर रात एक हाथी जंगल से निकल कर मिश्रपुर की शिव विहार कॉलोनी में पहुंच गया। साथ ही भेल क्षेत्र में भी गजराज की चहलकदमी देखी गई है। हरिद्वार रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि रिहायशी क्षेत्रो में वेस्ट मैनेजमेंट ठीक ना होने के कारण हाथी और जंगली जानवर जंगल से निकालकर रिहायशी क्षेत्रों में आ जाते हैं। ऐसे में राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क को भी इस संबंध में पत्र लिखा गया है और जल्द ही इन कॉलोनी के खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी।