प्रदेश में मौसम लेगा करवट, बढ़ेगी ठिठुरन
जनमंच टुडे। देहरादून। राज्य में मौसम एक बार फिर से करवट लेगा। मुसम विभाग नर 6 दिसंबर तक मौसम के शुष्क रहने की भविष्यवाणी की है । मैदानी क्षेत्रों में चटख धूप खिलने से अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है। इस दौरान पहाड़ों में भी चटक धूप खिलने की संभावना है।मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में फिलहाल मौसम सामान्य रहेगा। जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जनपदों में कहीं-कहीं सुबह-शाम कोहरा छाने की उम्मीद है।उत्तराखंड में बर्फबारी के कारण ठंड में काफी इजाफा हो गया है। सुबह और शाम के समय कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शाम के समय बाजारों और मुख्य सड़कों पर दिखाई देने वाली रौनक भी अब काम होने लगी है।