भारत-नेपाल का सैन्य प्रशिक्षण संपन्न
जनमंच टुडे।पिथौरागढ़। भारत और नेपाल की सशस्त्र सेनाओं के बीच 14 दिवसीय संयुक्त सैन्य अभ्यास सूर्यकिरण-XVII का समापन हो गया। इस संयुक्त अभ्यास में कुमाऊं बटालियन की पंचशूल ब्रिगेड और नेपाली सेना की श्रीतारा दल बटालियन ने हिस्सा लिया था। प्रशिक्षण का समापन 48 घंटे के आउटडोर सत्यापन अभ्यास के साथ हुआ, जिसमें दोनों टुकड़ियों के सैनिकों ने संयुक्त प्रशिक्षण में यथार्थवाद और गतिशीलता लाते हुए नवीनतम तकनीकी सिमुलेटर के उपयोग के साथ एक सिम्युलेटेड परिचालन वातावरण में काउंटर इंसर्जेंसी और काउंटर टेररिज्म अभ्यास किया।