गुलदार के हमले में महिला की मौत
जनमंच टुडे। भीमताल। नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक ग्राम की पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल में जंगल में चारा काट रही महिला पर गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गुलदार के हमले में महिला की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार भीमताल ब्लॉक के गांव के दूरस्थ तोक कसाइल में गत शाम को इंदिरा(35) देवी, पत्नी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा काट रही थी। इसी दौरान घात लगाए गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया । गुलदार के अचानक हुए हमले में सब दहशत में आ गए। साथ के अन्य लोगों ने होहल्ला मचाया तो गुलदार महिला को छोड़कर जंगल के अंदर चला गया। सूचना पर वन विभाग की टीम पहुँची और महिला के शव को कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों के मुताबिक गुलदार का काफी दिनों से गांव के आसपास खौफ बना हुआ है । ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।