जनमंच टुडे।रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के किच्छा में गोला नदी पर बने रेलवे पुल पर ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत हो गई। किच्छा पुलिस ने गोला पुल पर पहुंचकर युवकों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवकों की शिनाख्त मिक्कू कक्कड़ उर्फ तपस्वी (25) , पुत्र सुनील कुमार निवासी आदर्श कालोनी वार्ड नंबर 13 रुद्रपुर व रोहित मिर्धा(26) पुत्र दिनेश मिर्धा निवासी डिबडिबा थाना बिलासपुर जनपद रामपुर उत्तर के रूप में की गई। मिक्कू कक्कड़ उर्फ तपस्वी पूर्व सांसद व बीज प्रमाणीकरण संस्थाअध्यक्ष बलराज पासी का भांजा है।बताया जा रहा है कि रोहित की बाइक से रोहित के रिश्तेदार की शादी में सितारगंज जाते समय पुराना बरेली मार्ग पर गोला नदी पर बने रेलवे के पुल पर बाइक खड़ी कर चले गए। इसी दौरान दोनों किच्छा की तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गए। योगेश किसी तरह ट्रेन की चपेट में आने से बाल बाल बच गया।