कर सवार, 8 लोगों की जलकर मौत
जनमंच टुडे। नैनीताल। बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा के पास कार अनियंत्रित होकर दूसरे लेन में चली गई और डम्पर से जा टकराई। कार के टँकी के फटने व पेट्रोल रिसाव होने से कार में आग लग गई। जिससे कार ने फंसे 8 लोगों की जलकर मौत हो गई। सभी कार सवार शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। मामले की सूचना राहगीरों ने तत्काल पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड को बुलाकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार सवार सभी लोगों की जलकर मौत हो गई। सभी शव पूरी तरह जल चुके हैं।