कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर सतर्कता बरतने के निर्देश

जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश में कोविड-19 के नए वेरिएंट को लेकर प्रदेशभर में सतर्कता बरतने के निर्देश डिस गए हैं और इसे लेकर  एडवाईजरी  जारी कर दिया गया है और लोगों से इसका का समुचित अनुपालन करने को कहा है।  वही उत्तरकाशी में भी जिले में स्वास्थ्य विभाग के स्तर पर कोविड-19 को लेकर निगरानी, जांच एवं उपचार से संबंधित सभी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित किए जाने का निश्चय करने के साथ ही सभी लोगों से कोविड अनुकूल व्यवहार पर अमल करने को कहा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने कहा कि कोविड के इस नए वेरिएंट को लेकर जिले में पर्याप्त सतर्कता बरती जाय और निर्धारित दिशा-निर्देशों को अनुरूप सभी व्यवस्थाएं दुरस्त रखी जांय। उन्होंने रोगियों की जांच, निगरानी व उपचार के लिए तय प्रक्रिया का पूर्णतः अनुपालन करने पर जोर देते हुए अस्पतालों में सभी आवश्यक इंतजाम सुनिश्चित किए जांय। बैठक में लोगों को कोविड अनुकूल व्यवहार अपनाने तथा श्वसन स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उपाय किए जाने की भी आवश्यकता बताई गई।मुख्य चिकित्साधिकारी डा.आर.सी.एस. पंवार में केन्द्र एवं राज्य स्तर से कोविड- 19 के नएं वेरिएंट को लेकर जारी एडवाईजरी की जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश एवं जिले में अभी तक इस कोविड के जेएन-1 वेरिएंट का कोई भी रोगी नहीं मिला है। लेेकिन अन्य राज्यों में इस वेरिएंट के रोगियों के मिलने के बाद राज्य व जिले में सतर्कता बरतते हुए इस वेरिएंट के संक्रमण की रोकथाम के उपाय किए जा रहे हैं। उन्होंने कोविड की जांच ,निगरानी व उपचार को लेकर जिले में उपलब्ध संसाधनों एवं तैयारियों की जानकारी भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *