सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
जनमंच टुडे। पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में एक हादस में तीन लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में पिता, पुत्र भी शामिल हैं। जानकारी के अनुसार कार UK05 E 1903 कनालीछीना से पिथौरागढ़ जा रही थी। इसी दौरान कार जैसे ही पलेटा के पास पहुंची वह अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। सूचना पर मौके पर पहुँचे लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय प्रशासन को देने के साथ ही राहत एवं बचाव कार्य शुरु किया, और वाहन सवारों को खाई से निकाल कर सड़क तक पहुँचाया। हादसे में कार सवार पिता, पुत्र व एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान रोबिन कापड़ी पुत्र हरीश कापड़ी( 28) ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़ , हरीश कापड़ी पुत्र केदारनाथ दत्त कापड़ी(48) ग्राम सतगढ़ पिथौरागढ़ , रोहित ( 25 ), निवासी पिथौरागढ़ के रूप में हुई है।