बाघ को जल्द पकड़ने के निर्देश दिए
जनमंच टुडे। हल्द्वानी। केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने भीमताल विधानसभा क्षेत्र में खौफ का पर्याय बने बाघ को ट्रेंकुलाइज कर पकड़ने के लिए कहा। केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट ने बताया कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र में खौफ का पर्याय बने बाघ को जल्द से जल्द पकड़ा जाना चाहिए। वही बाघ को पकड़ने के लिए वन विभाग ने क्षेत्र में 10 पिंजरे लगाए हैं साथ ही एनडीआरएफ की भी तैनात की गई है। भट्ट ने जिलाधिकारी वंदना सिंह से जल्द से जल्द ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए बाघ को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। भट्ट ने उच्चतम न्यायालय द्वारा दिए गए निर्देशों के पालन के क्रम में जान का खतरा बने वन्य जीव को ट्रेंकुलाइज कर पकडते हुए अन्यत्र रेस्क्यू सेंटर में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेजी से करने को कहा है।