मनरेगा के कार्य समय पर पूरा करें
जनमंच टुडे। रुद्रप्रयाग। मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय गारंटी योजना में हो रहे विकास कार्यों की विभागवार समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचालित योजनाओं के तहत किए जा रहे कार्यों को बेहतर समन्वय के साथ समय पर पूरा किया जाए। विकास भवन सभागार में सीडीओ ने कृषि, रेशम, लघु सिंचाई, मत्स्य, उद्यान, पंचायतीराज, चाय विकास बोर्ड, पशुपालन, सिंचाई आदि विभागों में मनरेगा के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा की। कहा कि मनरेगा अंश एवं विभागीय अंश के तहत जो भी कार्य किए जा रहे हैं उन कार्यों को सभी रेखीय विभाग आपसी समन्वय के साथ गुणवत्ता के साथ करें। जिससे, ज्यादा से ज्यादा लोगों को लाभ मिल सके। सीडीओ ने अधूरे पड़े कार्यों को प्राथमिकता के साथ तय समय पर पूरा करने के निर्देश भी दिए। मुख्य विकास अधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों को कहा कि मनरेगा में जिन जाॅब कार्ड धारकों के आधार कार्ड फीडिंग का कार्य पूरा नहीं है, उसकी मैपिंग कर आधार कार्ड फीडिंग का कार्य प्राथमिकता से पूरा किया जाए। उन्होंने सोशल ऑडिट मामलों में पूरी गंभीरता से काम करने को कहा।