प्रदेश में सेतु का काम कर रही उच्च शिक्षा : धामी

जनमंच टुडे। हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  ने तीनपानी स्थित उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय  के अष्टम दीक्षांत समारोह  में कहा कि उच्च शिक्षा आज उत्तराखंड में सेतु का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि  उत्तराखंड मुक्त विश्विद्यालय को नेक ने बी प्लस की मान्यता दी है। उन्होंने कहा की आज उत्तराखण्ड मुक्त विवि देशभर में नाम कमा रहा है। उन्होंने छात्रों से कहा कि आज पूरा विश्व कई क्षेत्रों में आपका इंतजार कर रहा है। हमें समय के अनुकूल अपने को ढालना होगा। धामी ने कहा कि अगर जीवन में आपके अंदर उत्साह और उमंग है तो सफलता अपने आप मिल जायेगी। उन्होंने कहा कि 1920 से लेकर 1947 तक युवाओं ने स्वतंत्रा संग्राम में भाग लिया ऐसे नायक हमारे लिए प्रेरणा स्रोत बने और हम उनके पग चिन्हों पर चले। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप जिस क्षेत्र में जाए उस क्षेत्र के लीडर बने और एक अलग तरह का योगदान दे। आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश ने नई शिक्षा नीति को अपनाया है। सरकार लगातार उच्च शिक्षा को बढ़ावा दे रही है। विश्व विद्यालय में कर्मकांड जैसे विषय पढ़ाए जा रहे है। सीएम ने कहा कि डबल इंजन की सरकार लगातार विकास की ओर उन्मुख है। राज्य सरकार  प्रदेश को देश का श्रेष्ठ राज्य बनाने में जुटी हुई हैऔर आने वाला समय उत्तराखंड का है, इसके लिए हम सबको मिलकर कार्य करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *