मौसम का बदलेगा मिजाज, होगी बूंदाबांदी, गिरेगी बर्फ
जनमंच टुडे। देहरादून। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों में पर्वतीय जिलों में बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के बाद प्रदेश में 30 व 31 दिसंबर रात और एक जनवरी को पर्वतीय जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। जबकि मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पड़ेगी। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 30 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ और अल्मोड़ा जिले के अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती है।