विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कार्यक्रम आयोजित
जनमंच टुडे। हल्द्वानी । विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने जनपद नैनीताल के विकासखण्ड कोटाबाग मुख्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसके तहत आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, पीएम आवास योजना, डे एन आरएलएम, पीएम विश्वकर्मा, पीएम किसान सम्मान निधि, जैविक कृषि कार्यक्रम व प्राकृतिक खेती, नैनो फर्टीलाईजर, पी०एम० पोषण अभियान व जल जीवन मिशन, स्वामित्व योजना, जनधन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति योजना, किसान क्रेडिट कार्ड एवं पशुपालन क्रेडिट कार्ड आदि योजनाओं की जानकारी संबंधित विभाग के विभागीय अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा दी गयी तथा उक्त योजनाओं से वंचित लाभार्थियों को कार्यक्रम स्थल पर ही लाभान्वित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी अशोक कुमार पांडे ने बताया कि उपरोक्त कार्यक्रमों में कुल 1227 ग्रामीणों, 12 माननीय जनप्रतिनिधियों एवं 47 विभागीय अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।