चालकों की देशव्यापी हड़ताल खत्म
जनमंच टुडे। देहरादून। देश भर में ट्रक चालकों की हडताल सरकार के इस आश्वासन के बाद समाप्त हो गई है कि नया कानून लागू करने से पहले उनके साथ चर्चा की जाएगी। गृह मंत्रालय ने भारतीय न्याय संहिता के तहत हिट-एंड-रन मामलों के नए प्रावधानों से संबंधित चिंताओं पर चर्चा करने के लिए ऑल इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के साथ नई दिल्ली में एक बैठक की। कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के बाद गृह सचिव अजय कुमार भल्ला ने कहा कि हाल ही में पारित भारतीय न्याय संहिता के तहत हिट-एंड-रन मामलों के नए प्रावधानों को अभी तक लागू नहीं किया गया है। वहीं प्रदेशभर में हिट एंड रन माले को लेकर चल रही चालकों की हड़ताल समाप्त होने के बाद यातायात पटरी पर लौट आई है। देहरादून में सुबह से ही सवारी वाहन सड़कों पर चलने लग। वहीं पेट्रोल पंपों पर लगी लोगों की कतारे भी कम हो गई।