प्रदेश के हर विकासखण्ड में एक-एक यूथ सेल बनेगा : धामी
जनमंच टुडे। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्पकर सिंह धामी और खेल मंत्री रेखा आर्या ने देहरादून के परेड ग्राउंड में युवा महोत्सव का शुभारंभ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि यह महोत्सव युवाओं के लिए कारगर साबित होगा। उन्होंने सभी से अपने जीवन में उद्देश्य बनाने के लिए कहा। मुख्यमंत्री ने इस दौरान हर विकासखण्ड में एक-एक यूथ सेल बनाने की घोषणा की। उन्होंने सभी से विवेकानंद के आदशरें पर चलने की अपील की । उन्होंने कहा कि हमें स्वामी के दिखाए मार्ग और उनके आदशरें को अपने जीवन मे आत्मसात करने की जरूरत है, ताकि हम एक श्रेष्ठ भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि युवा महोत्सव युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने के लिए मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वामी विवेकानंद के दिखाए गए मार्ग और उनके आदर्शो पर चलने कि जरुरत है। आर्य ने कहा कि विवेकानंद ने कहा है कि हमें अपने जीवन में एक लक्ष्य निर्धारित करने कि आवश्यकता है और उसे पूरा करने के लिए मेहनत करनी चाहिए। साथ ही कहा कि यदि जीवन में लक्ष्य को निर्धारित कर दिया जाए, तो वह लक्ष्य जरूर प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि युवा महोत्सव में हर दिन कई प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। शनिवार को समस्त जनपदों की टीमों एवं ओपन एंट्री की टीमों के प्रतिभागियों के मध्य सामूहिक लोकनृत्य प्रतियोगिता, जीवन कौशल के अंतर्गत कहानी लेखन प्रतियोगिता व सामूहिक लोकगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे स्थानीय नागरिकों के मनोरंजन के लिए रस्साकशी एवं अन्य खेल प्रतियोगिता का आयोजन परेड ग्राउण्ड में किया जाएगा।