राम मंदिर के उदघाटन को लेकर हरिद्वार प्रशासन तैयारियों में जुटा
जनमंच टुडे। हरिद्वार। अयोध्या में श्री राम मंदिर के उद्घाटन एवं रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जहां पूरे देश में उत्साह है लोग इस अवसर की बड़ी श्रद्धा से प्रतीक्षा कर रहे हैं वहीं उत्तराखंड सरकार ने भी 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक प्रदेश भर में धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन करने का फैसला किया है, इसे लेकर हरिद्वार प्रशासन ने भी तैयारियां शुरू कर दी है हरिद्वार के जिलाअधिकारी धीराज सिंह गरब्याल ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर में 22 जनवरी को होने वाले समारोह के उपलक्ष्य में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री एवं सरकार के निर्देश पर हरिद्वार में भी विभिन्न आयोजन किए जाएंगे हरिद्वार के सभी मंदिरों एवं घाटों में भव्य पूजा एवं दीपदान के आयोजन किए जाएंगे इसको लेकर विभिन्न घाट समितियों एवं गंगा सभा एवं ग्राम समितियां को बुलाया गया था सभी में राम मंदिर की पुनर्स्थापना एवं रामलीला के पुनः प्रतिष्ठा को लेकर उत्साह है और हरिद्वार में 14 जनवरी से लेकर 22 जनवरी तक लगातार धार्मिक आयोजन किए जाएंगे और इसमें सभी हिंदू धर्मावलंबियों एवं आस्थावान लोगों से अपील की गई है कि वह अधिक से अधिक संख्या में भाग ले ।