युवाओं के लिए खुला नौकरी का पिटारा
जनमंच टुडे।देहरादून। अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे युवाओं के लिए (ULDB) राष्ट्रीय गोकुल मिशन योजनान्तर्गत वित्तपोषित नेशनल डिजिटल लाइवस्टॉक मिशन (NDLM) सुनहरा अवसर लेकर आया है और नौ जिलों में डाटा इन्ट्री आपरेटरों के पदों पर भर्ती लेकर आया है। भर्ती के तहत प्रदेश के उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ एवं नैनीताल जिलों के राजकीय पशुचिकित्सालयों पर 253 डाटा इन्ट्री आपरेटरों के पदों पर भर्ती होनी है। भर्ती के लिए उम्मीदवार अपना पंजीकरण प्रयाग पोर्टल पर कर सकते हैं। इंटरमीडिएट उत्तीर्ण वे छात्र इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं जो कम्प्यूटर पर हिन्दी एवं अंग्रेजी टाईपिंग में पारंगत हो। अभ्यर्थियों की उम्र 18 वर्ष से 35 वर्ष होनी चाहिए। Computer संचालन एवं MS Office में निपुण (साक्ष्य एवं प्रमाण पत्र) होना चाहिए।