पांचों लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार उतारेगा उक्रांद

जनमंच टुडे।देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल (उक्रांद) ने प्रदेश की सभी पांच लोकसभा सीटों पर अपने प्रत्याशी मैदान में उतारने का ऐलान किया है। दावा किया कि लोकसभा चुनाव को मजबूती से लड़ा जाएगा। इसके लिए संसदीय, विधानसभा व ब्लॉक स्तर तक संगठन को मजबूत किया जा रहा है। दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत ने शनिवार को कचहरी रोड स्थित केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि यूकेडी नई दिशा व दशा की तरफ तेजी से आगे बढ़ रहा है। संगठन को ग्रास रूट तक मजबूत बनाने की योजना क्रियान्वित की जा रही है। पुराने सभी विवादों का निपटारा कर सभी गुटों का एकीकरण व सशक्तिकरण किया जा रहा है। कहा कि पिछले दिनों दल के जो दो धड़े बने थे उनका विलय कर दिया गया है। दूसरे धड़े के अध्यक्ष डा. शक्तिशैल कपरवाण को दल का संरक्षक और मार्गदर्शक मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर दल पूरी तरह तैयार है। सभी पांच लोस सीटों पर प्रत्याशी मैदान मे उतारे जाएंगे। बताया कि चुनाव की रणनीति के लिए पार्टी संसदीय बोर्ड, चुनाव संचालन समिति, प्रचार समिति, संसाधन समिति व घोषणा पत्र समिति का गठन भी जल्द करेगी। पत्रकार वार्ता कें डा. शक्तिशैल कपरवाण, पंकज व्यास, विजय बौड़ाई, प्रताप सिंह कुंवर आदि भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *