हमें अपनी जड़ों से जुड़ाव रखना होगा : राज्यपाल
जनमंच टुडे।देहरादून। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने कहा कि हमें अपनी पहचान को जीवित रखने के लिए अपनी जड़ों से जुड़ाव रखना होगा। इस अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि सांस्कृतिक पहचान किसी भी देश या क्षेत्र के लिए एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। आज राजभवन में भारतीय तट रक्षक के पूर्व अतिरिक्त महानिदेशक डॉक्टर कृपा नौटियाल लिखित पुस्तक का लोकार्पण के अवसर पर राज्यपाल ने कहा कि आज हमें अपने रीति-रिवाज, परम्पराएं संजोकर रखने की आवश्यकता है जिसमें जौनसारी समुदाय का अनुसरण करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जौनसार-बावर की अपनी विशेष मान्यताओं और परम्पराओं के कारण एक विशेष सांस्कृतिक पहचान है। जौनसारी समुदाय ने सिखाया है कि किस प्रकार हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता का संरक्षण कर अपनी जड़ों से जुड़ा रहना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि हमें अमृतकाल की पीढ़ी को अपने सांस्कृतिक धरोहर और मूल जड़ों से जुड़ने और उन्हें अपनी विरासत पर गर्व करने के लिए प्रेरित करना चाहिए।