लकड़ी लेने जंगल गई महिला बनी बाघ का शिकार
जनमंच टुडे।रामनगर। नैनीताल जिले के रामनगर में आज जंगल के पास लकड़ी बीन रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया और उसे घसीटे हुए घने जंगल में ले गया है। वन विभाग और कॉर्बेट नेशनल पार्क की टीम महिला की तलाश में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार ढेला गांव की महिलाएं जंगल में जलौनी लकड़ी बीनने गई थी।जब महिलाएं लकड़ी एकत्र करने में व्यस्त थी, तभी वहां बाघ आ धमका।महिलाएं इससे पहले कुछ समझ पाती बाघ नेकलावती उर्फ कला (48) पुत्री ध्यान सिंह पर हमला कर दिया और उसे खींचकर घने जंगल में ले गया। अन्य महिलाओं ने शोर मचाया और ढेला रेंज को इसकी जानकारी दी। सूचना पर रेंजर अजय सिंह ध्यानी वन विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जंगल में महिला की तलाश की लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। गौरतलब है कि लगभग 20 दिन पूर्व भी बाघ दुर्गा देवी नाम की महिला को भी उठाकर ले गया था।