हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी, निचले इलाकों में बरसे बादल
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में आज हल्की बारिश हुई, जबकि उच्च हिमालय क्षेत्रों के साथ ही गंगोत्री, केदारनाथ धाम में बर्फबारी हुई। बर्फबारी और बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। बारिश और बर्फबारी बागवानी और कृषि , साग भाजी के लिए शुभ माना जा रहा और बारिश होने से किसानों के चेहरे खिले हुए है।देहरादून में भी अधिकांश हिस्सों में हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग ने अगले दो दिन राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में तीन हजार पांच सौ मीटर व उससे अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं भारी बर्फबारी की संभावना जताई है, जबकि अन्य जिलों में बिजली चमकने के साथ ही ओलावृष्टि का आरेंज अजर्ट जारी किया है। विभाग ने 21 और 22 फरवरी को टिहरी, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, उधमसिंहनगर, नैनीताल और चंपावत जिलों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया है।