विधानसभा का बजट सत्र कल से
जनमंच टुडे। देहरादून। प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र कल 11 बजे राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा। सरकार दूसरे दिन करीब 90 हजार करोड़ रुपए का बजट सदन के पटल पर रखेगी। सत्र के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन ने विधानसभा परिसर के चारों ओर 300 मीटर के परिधि में धारा-144 लागू कर दी है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री डाक्टर प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस वर्ष का बजट समग्र विकास का बजट होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चार विज़न को बजट में प्रमुखता दी जाएगी, बजट में महिलाओं, युवाओं, गरीबों और किसानों पर ध्यान दिया जाएगा। वही। सत्र में सरकार ’उत्तराखंड सार्वजनिक और निजी संपत्ति क्षति वसूली विधेयक’ भी लाएगी। इस विधेयक में विरोध प्रदर्शन के नाम पर सरकारी और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले उपद्रवियों पर रोक लगाने के लिए प्रावधान होगा। इस विधेयक के तहत विरोध प्रदर्शन और हड़ताल के दौरान हुए नुकसान की वसूली उपद्रव में शामिल आरोपितों से की जाएगी। बजट सत्र को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाकचौबंद कर दिया है।साथ ही यातायात रूट में भी बदलाव कर दिया गया है।