गुलदार के हमले में बालक की मौत
जनमंच टुडे। देहरादून। देहरादून के मसूरी-किमाड़ी मार्ग पर वन गुर्जर बस्ती में खेल रहे 10 साल के बच्चे पर घात लगाए गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। परिजनों ने हो हल्ला कर गुलदार के जबड़े से बच्चे को छुड़ा लिया।लेकिन उसकी मौत हो गई। शहर के नजदीक हुए गुलदार के इस हमले से लोगों में भय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार रविवार रात करीब साढ़े आठ बजे किमाड़ी मार्ग पर गल्जवाड़ी गांव से करीब दो किलोमीटर नीचे वन क्षेत्र में बड़ी वन गुर्जर बस्ती में रोज की तरह यहां गूजरों के बच्चे खेल रहे थे। इसी दौरान वहां गुलदार आ धमका और उसने रियासत( 10) पर हमला कर उसे खिंचते हुए ले जाने लगा । साथ के बच्चों ने शोर मचा दिया तो डेरों में मौजूद लोग बाहर निकले और गुलदार की ओर दौड़ पड़े और उन्होंने रियासत को गुलदार के जबडे से छुड़ा लिया, लेकिन, तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना पर एसपी सिटी प्रमोद कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे। वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची और गुलदार की खोजबीन शुरू की लेकिन उसका पता नहीं चल पाया । वन विभाग की टीम गुलदार को पकड़ने के लिए कांबिंग में जुट गई है। शहर से सटे इस इलाकों में दो माह के भीतर गुलदार के हमले की यह तीसरी घटना है।