मुख्यमंत्री ने 7 सौ 78 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया
जनमंच टुडे। हल्द्वानी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज नैनीताल के काठगोदाम बस डिपो में बस टर्मिनल सहित 7 सौ 78 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इस मौके पर श्री धामी ने कहा कि उनकी सरकार प्रदेश में हर क्षेत्र में विकास के काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने पिछली सरकार पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रदेश के विकास के लिए किए जाने वाले कार्यों की अनदेखी की। उन्होंने कहा कि सरकार लगातार प्रदेश में युवाओं और मातृशक्ति को मजबूत करने का काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार के जनकल्याणकारी कार्यों के कारण विपक्ष मुद्दाहीन हो चुका है और वह सरकार के विकास कार्यों में कमी निकाल रहा है। हल्द्वानी के बनभूलपुरा में हुई हिंसा का जिक्र करते हुए श्री धामी ने सख्ती के साथ कहा कि प्रदेश में अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई हुई है और राज्य में लैंड जिहाद को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।