अप्रैल के अंत तक आएगा बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट
जनमंच टुडे। रामनगर। उत्तराखण्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा सफलता पूर्वक सम्पन्न होने गए हैं। परीक्षा संपन्न होने के बाद बोर्ड ने उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य की तैयारियां शुरू कर दी है। मूल्यांकन को लेकर 22 मार्च को प्रदेशभर के सभी मूल्यांकन केंद्रों के उप नियंत्रकों एवं पर्यवेक्षकों की शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में वर्चुअल बैठक होगी। पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए गढ़वाल मंडल में 16 जबकि कुमाऊं मंडल में 13 केंद्र बनाए गए हैं। मूल्यांकन के लिए हाईस्कूल में 1,993 और इंटरमीडिएट में 1,581 शिक्षकों की तैनाती की जाएगी। प्रदेश के 29 केंद्रों पर 27 मार्च से लेकर 10 अप्रैल तक मूल्यांकन का कार्य चलेगा। 30 अप्रैल तक परीक्षा परिणाम घोषित होने की संभावना है।